Download All Exam PDF, Online MCQ and Previous Year Question Paper, Download Notes And Study Material

Powered by Blogger.

18 July 2021

यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था ?

0 comments


यंग इटली सोसाइटी का संस्थापक कौन था ?

यंग इटली सोसाइटी के संस्थापक जोसेफ मेजिनी ( Giuseppe Mazzini ) थे।इटली के आज़ादी में इनका योगदान था।  इटली को एकजुट भी कराने में मेजिनी का योगदान रहा है।  




ये Question बहुत बार Exam में पूछे गए हैं।  इस तरह से Option देकर आपको Confuse किया जायेगा। 
 
यंग इटली के संस्थापक कौन थे ?
A ) कोलोन 
B ) लेनिन 
C ) मेज़नी 
D  ) इनमें से कोई नहीं 
Ans  - C 

इटली के एकीकरण के जनक किसे माना जाता है ?
Ans - जोसेफ मेज़नी 

मेज़नी का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans - जेनेवा में 

यंग इटली सोसाइटी की स्थापना कब हुई ?
Ans - 1831 में 


यंग इटली सोसाइटी क्या है ?

यंग इटली सोसाइटी एक संस्था है।  इसकी स्थापना सन 1831 में हुआ था।  इसकी स्थापना फ्रांस के मारसलीज़ नामक शहर में हुआ था।  इस संस्था का मुख्य लक्ष्य इटली के जनता के बीच राष्ट्रिय चेतना का प्रचार प्रसार करके इटली का राष्ट्रिय एकीकरण करना था।  


यंग इटली सोसाइटी के सदस्य कौन बन सकते थे ?

यंग इटली सोसाइटी के सदस्य सिर्फ 18 से 40 वर्ष वाले नवयुवक ही बन सकते थे।  इन सदस्यों का मकसद था इटली के कोने कोने में जाकर आम लोगों तक राष्ट्रिय एकीकरण का चेतना जगाना।  कुछ ही वर्षों में यंग इटली सोसाइटी के सदस्यों की संख्या 60000 हो गयी थी।

Some Important Facts : -
Ques : Young Europe की स्थापना किसने की ?
Ans : जोसेफ मेजिनी ( Giuseppe Mazzini )


नीचे दिए गए Subjects के भी Notes download करें : - 

1. Environment Handwritten Notes - Download


2. Geography Handwritten Notes - Download


3. History Handwritten Notes - Download